शुक्रवार, 15 अक्तूबर 2010

Audio post: X Factor - क्या मुझ में है ?


यह एक ऑडियो पोस्ट है, science blogger's par अल्पना जी की पोस्ट को देखा तो सोचा प्रयत्न कर के देखा जाये|

आवाज़ उनकी तरह मधुर तो नहीं है, फिर भी कोशिश की है, आप ही बताइए कि आपको कैसा लगा, जिससे अपने बाकी सभी ब्लॉग के साथ ऑडियो भी जोड़ सकूं |

8 टिप्‍पणियां:

  1. योगेन्द्र पाल जी

    बढ़िया कोशिश की है । आवाज़ भी बढ़िया है । हां , कई जगह अटके हैं , लेकिन चलेगा , पहली बार किया है न !
    सुनते हुए आपकी पिछली पोस्ट्स भी टटोलली है ।
    मिलेंगे फिर कभी
    अच्छा , चलता हूं … :)

    - राजेन्द्र स्वर्णकार

    जवाब देंहटाएं
  2. nice audio...............please make some more videos.............

    जवाब देंहटाएं
  3. योगेन्‍द्र पाल जी आपको सुनकर अच्‍छा लगा, आपके एक और पोस्‍ट पर विचार पढकर अच्‍छा लगा, नाम से तो लगता है आप आर्यसमाजी हो खेर कोई बात नहीं विचार आपके बहतर हैं, आपसे गुजारिश है फिर से उधर पहुंचिए पोस्‍ट है

    ब्रह्मांड पुराण क़े अनुसार मलेछ्य-वंशीय (मुस्लिम और ईसाई ) राजाओं का वर्णन तथा मलेच्या-भाषा आदि का संछिप्त परिचय
    http://vinekdubey.blogspot.com/2010/11/blog-post_8557.html

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत सुंदर प्रयास है। हार्दिक बधाई।

    जवाब देंहटाएं
  5. वरिष्ठ ब्लॉगर साथी योगेन्द्र पाल जी को जन्मदिन पर गुफ्तगू की ओर से बहुत-बहुत शुभकामनाये और बधाई.

    जवाब देंहटाएं