रविवार, 9 मई 2010

बदमाश कंपनी

 निर्देशक : परमीत सेठी
कलाकार : शाहिद कपूर, अनुष्का शर्मा, वीर दास, मियांग चांग, अनुपम खेर, पवन मल्होत्रा
फिल्म के बारे में : ठीक ठाक ( २ स्टार )

कहानी : 4 दोस्त हैं, 3 लड़के और एक लड़की, चारों को जल्दी है, अमीर बनने की.
करण (शाहिद कपूर) MBA नहीं करना चाहता, MBA करने के बाद JOB करनी पड़ेगी, सुबह 9:00 से 5:00 की JOB पसंद नहीं है | बिज़नस करना चाहता है, चंदू (वीर दास) को लड़कियों और फिल्मो का शौक है, जिंग (चांग) को शराब का शौक है और बुलबुल (अनुष्का) को मोडलिंग का |
शौक पूरा करने के लिए पैसा चाहिए, पैसा कैसे आएगा? स्मगलिंग से, ये लोग drugs की स्मगलिंग नहीं करते, Dollars की स्मग्लिंग करते हैं, खैर पैसा आता है, शौक पूरे होते है, लत बढ़ती जाती है, अब पैसा कमाने के लिए कपूर खुद नए-नए आईडिया बनता है और रुपये कमाता है. अब जब पैसा आएगा तो दिमाग भी ख़राब होंगे, चारोँ दोस्तों में लड़ाई हो जाती है, और सभी कपूर को छोड़ के चले जाते हैं, बिज़नस ख़त्म, पैसा ख़त्म, अब शुरु होते हैं बुरे दिन, पुलिस 420 के केस में कपूर को अन्दर करती है |
घटनाएं होती हैं, और अंत में सभी लोग मिल जाते हैं, बुरे दिन सुधर जाते है |

क्यूँ देखें : अगर आपको ठगी के नए नए आईडिया चाहिए तो |
क्यूँ ना देखें : फिल्म का दूसरा हिस्सा बहुत लम्बा कर दिया गया है, emotional scene पर हँसी आती है | ओवर एक्टिंग बहुत ज्यादा है, संवाद और घटनाएं एक दूसरे से गुंथी हुई नहीं है

2 टिप्‍पणियां:

  1. वैसे फिल्म मुझे तो अच्छी लगी एक अच्छे सन्देश वाली फिल्म

    जवाब देंहटाएं
  2. @Yugal Mehra : अपना कमेन्ट देने के लिए शुक्रिया, फिल्म देखने का अपना-अपना नजरिया होता है. मुझे ख़ुशी है आपने अपनी बात कही. आगे भी आते जाते रहिये - ख़ुशी होगी |

    जवाब देंहटाएं