मंगलवार, 18 मई 2010

Dragon वश में


एक बच्चा है, बच्चे की बात कहाँ कोई मानता है, उसकी भी नहीं मानते कोई उसकी बात नहीं सुनता. वो अपने कई साल पुराने खानदान में ऐसा पहला है जो DRAGON को मार नहीं सकता, मौका मिलने पर भी नहीं | उसको खुद पर शर्म आती है, उसको डर लगता है कि लोग उसका मजाक बनायेंगे, पर कुछ ऐसा होता है कि लोग उसकी तारीफ करने लगते हैं, वह अपने पूरे खानदान में पहला ऐसा युवक बन जाता है जो dragon को अपना दोस्त बना लेता है, ठीक ऐसे ही जैसे हमने कई जानवरों को अपना मित्र बना लिया है | 
कहानी में कई मोड़ आते हैं, जो आपको बांधे रखते हैं, अंत में वह युवक (बच्चा) कुछ ऐसा करता है जो इंसानों और dragon दोनों के लिए अच्छा होता है, और इंसान और dragon हमेशा साथ साथ रहने लगते हैं | कहानी ख़त्म |
बच्चों के लिए बहुत दिनों बाद कोई अच्छी फिल्म आई है, पर इसका अर्थ यह कतई नहीं है कि बड़ों को इस फिल्म में मजा नहीं आएगा | मेरी राय है कि आप जायें, साथ में अपने पूरे परिवार को भी ले कर जायें - आखिर मजा सब के साथ आता है :)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें